धार , दिसंबर 3 -- धामनोद पुलिस ने मंगलवार देर शाम कार से हजारों रुपये कीमत की अवैध शराब जप्त की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमपी 09 सीई 5299 से क्षेत्र में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना पर तत्काल हाईवे चौकी के पास नाकाबंदी की गई, जहां कार को आते देखा गया। पुलिस को देखकर चालक तेज गति से भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी कार सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों की ओर भाग निकले।

पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें 25 पेटियां अवैध शराब की मिलीं। बरामद शराब की कीमत हजारों में बताई गई है। पुलिस ने कार और शराब जप्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मोनिका सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। कार्रवाई में धामनोद थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे, उप निरीक्षक जयकिशन रायकवार, आरक्षक मनीष राठौड़ और सैनिक लच्छीह की सराहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित