जशपुर , दिसंबर 06 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान लगातार सफल साबित हो रहा है। पिछले 15 दिनों में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुई छह नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने प्रदेश और बाहर के राज्यों से ढूंढ निकालकर सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द किया है। बच्चियों के लौटने से परिवारों में राहत और खुशी का माहौल है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने प्रत्येक मामले को प्राथमिकता दी। सिटी कोतवाली क्षेत्र में परिजनों ने 28 अक्टूबर और 16 नवंबर को क्रमशः 14 और 16 वर्षीय बच्चियों के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 नवंबर और 17 नवंबर को दोनों बच्चियों को जशपुर जिले से ही बरामद कर लिया। दोनों मामले परिजनों से नाराज होकर रिश्तेदारों के पास जाने के पाए गए।

चौकी आरा क्षेत्र में 20 नवंबर को एक 13 वर्षीय बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज हुई थी। वह 17 नवंबर से घर से लापता थी। पुलिस ने परिजनों और तकनीकी टीम की मदद से उसी दिन उसे झारखंड के गुमला से खोज निकाला और सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया है।

थाना दुलदुला में 23 नवंबर को एक 16 वर्षीय लड़की के गुम होने की शिकायत मिली। वह उसी दिन दोपहर गांव में पड़ोसी से मिलने निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने उसी दिन दुलदुला क्षेत्र के एक गांव से लड़की को आरोपी के घर से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेज दिया है।

चौकी पंडरापाठ में 15 अगस्त को 14 वर्षीय बच्ची के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि उसे एक 20 वर्षीय युवक शादी का झांसा देकर चेन्नई ले गया था। गत 27 नवंबर को आरोपी बच्ची को लेकर वापस लौट रहा था, तभी पुलिस ने पंडरापाठ क्षेत्र से दोनों को पकड़ लिया और बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंपा।

सबसे दूर का मामला चौकी सोनक्यारी का रहा, जहां 02 नवंबर को 14 वर्षीय लड़की घर से बिना बताए चली गई थी। परिजनों ने 22 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई। तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम हैदराबाद भेजी गई, जहां महबूबनगर जिले में रिश्तेदारों के घर से बच्ची को बरामद कर 26 नवंबर को जशपुर लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित