ऋषिकेश , जनवरी 11 -- उत्तराखंड के रिषीकेश में डोईवाला पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा राज्य को ड्रग्स-फ्री बनाने की परिकल्पना को साकार किए जाने के क्रम में अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई एवं मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश निर्गत किए गए हैं।
प्रदीप कुमार राणा, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली डोईवाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कल देर रात को डोईवाला पुलिस टीम द्वारा एयरपोर्ट तिराहा, जौलीग्रान्ट के पास वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 06.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए कोतवाली डोईवाला मे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को नियमानुसार आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित