रांची , नवंबर 29 -- पुलिस ने जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले एकदिवसीय मैच से एक दिन पहले गैर-कानूनी तरीके से मैच की टिकट बेच रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धुर्वा पुलिस को मिली एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के विशेष दस्ते ने थाना इंचार्ज विमल किंडो की अगुवाई में छापेमारी की और आरोपियों को अलग-अलग कीमत के 13 टिकटों के साथ रंगे हाथों पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अरविंद सिंह (58), प्रियांशु राज (18), सुधीर कुमार (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 1200 रुपये, 1600 रुपये और 1700 रुपये कीमत के कुल 13 टिकट जब्त की है जिनकी कीमत कई हजार रुपये थी। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने गैंग के तौर पर काम करने की बात कबूल की। आरोपी टिकट काउंटर पर मजदूरों और हेल्परों को रिश्वत देकर और टिकट खरीदते थे, जिन्हें वे बाद में प्रशंसकों को असली कीमत से दोगुने या तिगुने दाम पर बेचते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित