कांकेर, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ की कांकेर पुलिस ने नशीली प्रतिबंधित टैबलेट और सिरप बेचने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नया बस स्टैंड, बाजार डोम क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान दिनेश कोर्राम (29), राजकुमार सरकार (26) और एक बालक को हिरासत में लिया गया।

थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर ने बताया,"आरोपी ओडिशा के एक मेडिकल स्टोर से इन नशीली दवाओं को खरीदकर कांकेर में बेच रहे थे। इनसे 102 नाइट्रोसन-10 टैबलेट, आठ बोतल ऐनीरेक्स प्लस सिरप और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।"कुल जप्त सामान का मूल्य लगभग 52,810 रुपये आंका गया है, जिसमें दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी शामिल है।

पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंस एक्ट (एनडीपीएस) की धारा 21, 22 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित