श्रीनगर , अक्टूबर 08 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को जेल अधिकारियों के साथ मिलकर अनंतनाग और बारामूला की जेलों में औचक निरीक्षण किया।

पुलिस ने कहा कि मट्टन स्थित अनंतनाग जिला जेल में औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिबंधित सामान या ऐसी कोई भी वस्तु बरामद करना था जो सुरक्षा और जन सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती हो। उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों के साथ मिलकर सभी बैरकों और सार्वजनिक क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया गया। यह अभियान शांतिपूर्ण और कानूनी तथा प्रक्रियात्मक मानदंडों के अनुसार चलाया गया है। ऐसे निरीक्षण अनंतनाग पुलिस द्वारा जन सुरक्षा सुनिश्चित करने, अनुशासन बनाए रखने और जिले के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा हैं।

एक अनय अभियान में जेल प्रबंधन में निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारामूला की देखरेख में जिला जेल बारामूला की व्यापक जाँच की गयी। यह निरीक्षण पुलिस अधीक्षक जेल बारामूला और विभिन्न इकाइयों की कई पुलिस टीमों के समन्वय में किया गया।

उन्होंने बताया कि टीमों ने सभी जेल ब्लॉकों, बैरकों और कैदियों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई बड़ी अनियमितता नहीं पाई गई , हालांकि सुधार के लिए कुछ सुझाव दिए गए और जेल प्रशासन को शीघ्र अनुपालन के लिए सूचित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित