भरतपुर , नवम्बर 15 -- राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजस्थान में भरतपुर पुलिस रेंज में शनिवार को पुलिस थानों में वंदे मातरम की गूंज सुनायी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षकों के निर्देशन में रेंज के पुलिस थानों पर राष्ट्रगीत के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए राष्ट्रहित एवं जनसेवा के प्रति दृढ़ संकल्प व्यक्त करते वंदे मातरम् का गायन किया गया।
जिला मुख्यालयों पर रिजर्व पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय सहित पुलिस थानों में देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत उत्साह एवं गरिमा के साथ अमर राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' का सामूहिक गान किया गया। इसके साथ ही स्वदेशी संकल्प, वृक्षारोपण, प्रभात रैली आदि कार्यक्रम हुए, जिनमें पुलिस अधिकारियों, पुलिस जवानों के साथ-साथ ही शांति समिति सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक शिरकत की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित