बेंगलुरु , दिसंबर 02 -- कर्नाटक में बेंगलुरु शहर पुलिस ने पुलिस आयुक्त बी दयानंद को उनके आधिकारिक ईमेल पर बम की धमकी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। इस ईमेल में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और शहर के कई बड़े मॉल में एक साथ धमाके करने की चेतावनी दी गई है।

पुलिस के मुताबिक धमकी भरा यह मेल 30 नवंबर को मिला था और इसे मोहित कुमार नाम की ईमेल आईडी से भेजा गया था।

इस मेल में कहा गया था कि यह तथाकथित 'जैश-ए-मोहम्मद व्हाइट कॉलर टेरर टीम' का है और इसमें हवाई अड्डा छह बड़े मॉल-ओरियन मॉल, लुलु मॉल, फोरम साउथ मॉल, मंत्री स्क्वायर मॉल और लुलु मॉल का एक और जिक्र पर बम हमलों की चेतावनी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि शाम सात बजे से धमाके शुरू होंगे।

ईमेल में लिखा था, ''यह जैश-ए-मोहम्मद व्हाइट कॉलर टेरर टीम की तरफ से चेतावनी है... हमारे अल्लाह और हमारे मालिक मोहित का शुक्रिया कि उन्होंने हमारे देश की बेहतर सेवा की।''पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धाराओं 173 के तहत तय थाने में प्राथमिकी दर्ज की। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि धमकी में बताई गई सभी जगहों पर तुरंत कड़ी सुरक्षा कर दी गई और बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड अच्छी तरह से जांच कर रहे हैं।

आयुक्त कार्यालय ने पुष्टि की है कि ईमेल कहां से आया है, इसका पता लगाने और धमकी कितनी भरोसेमंद है यह सत्यापित करने की कोशिशें चल रही हैं। अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे शहर में निगरानी बढ़ा दी गई है। जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित