हरिद्वार//मंगलौर , अक्टूबर 16 -- उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस की सक्रियता ने एक बार फिर त्योहारी सीजन में ठगी की बड़ी साजिश पर पानी फेर दिया। नारसन चौकी पुलिस ने एटीएम ठगी करने वाले सांसी गैंग के शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से 27 विभिन्न कंपनियों के एटीएम कार्ड बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अश्वनी पुत्र श्यामलाल निवासी रामनगर, मल्लीपुर रोड, थाना कोतवाली सदर, जनपद सहारनपुर के रुप में की गयी है।
जानकारी के अनुसार आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बैंक, एटीएम और ज्वेलरी शॉप्स की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज टीम के साथ गश्त पर थे। एसबीआई एटीएम बूथ नारसन के पास बिना नंबर प्लेट की होंडा शाइन बाइक खड़ी देखकर संदेह हुआ। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देख भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बूथ पर बुजुर्गों या कम पढ़े-लिखे लोगों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम बदल देता है और बाद में दूसरे एटीएम से उनके खाते से पैसे निकाल लेता है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित