रामगढ़ , नवंबर 01 -- झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र में बिजली केबल चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मौके से एक मारूति ओमनी वाहन, एक मोटरसाइकिल और करीब 120 किलोग्राम मेन लाइन केबल तार बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि 31 अक्टूबर की रात लगभग 12:20 बजे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार (भा.पु.से.) को सूचना मिली थी कि गोला क्षेत्र के ग्राम सुतरी में कुछ लोग बिजली पोल से केबल काटकर उसे वाहन में लोड कर रामगढ़ ले जाने की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान ग्राम मुरपा झरियागढ़ा पुल के पास एक सिल्वर रंग की मारूति ओमनी (संख्या जेएच07डी-0662) को रोका गया। तलाशी में वाहन के अंदर चार बंडल काला रंग का केबल तार (कुल वजन लगभग 120 किलोग्राम) बरामद हुआ।

वाहन में सवार चार व्यक्तियों की पहचान कौलेश्वर यादव उर्फ रेगा, नितेश कुमार महतो, अबुध महतो उर्फ छोटु महतो एवं तसौवर अंसारी के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान सभी ने केबल चोरी में संलिप्तता स्वीकार की। इसी दौरान एक एक्स-ब्लेड मोटरसाइकिल (संख्या जेएच24जे-5722) पर सवार दो अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ा गया, जो ओमनी वाहन के पीछे-पीछे आ रहे थे।

पूछताछ में उनका नाम अमर कुमार दांगी एवं सुरेन्द्र चौधरी (स्थायी पता गया, बिहार) बताया गया। इनके पास से भी चोरी की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी मिली। पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों और बरामद केबल तार को जब्त किया है। इस मामले में गोला थाना कांड संख्या 122/2025, दिनांक 01.11.2025 दर्ज कर धारा 303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस, 2023 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

एसपी अजय कुमार ने कहा कि जिले में इस तरह की चोरी की घटनाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित