बैतूल , दिसंबर 30 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भैंसदेही थाना पुलिस ने अपहरण के एक गंभीर मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 24 जून 2025 को फरियादी ने थाना भैंसदेही में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस पर थाना भैंसदेही में अपराध क्रमांक 269/2025 धारा 137(2) बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी भूपेन्द्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैंसदेही निरीक्षक राजेश सातनकर के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी विश्लेषण एवं सतत प्रयासों के माध्यम से 30 दिसंबर 2025 को नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक राजेश सातनकर, उपनिरीक्षक प्रीति पाटिल, आरक्षक नारायण एवं महिला आरक्षक जिया की विशेष भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित