धार , जनवरी 02 -- मध्यप्रदेश में धार जिले की सरदारपुर तहसील अंतर्गत सोनगढ़ रोड पर हुई लूट की घटना का राजगढ़ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी भागीरथ पिता रामचंद्र बामनिया को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 31 दिसंबर को राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमोदिया-सोनगढ़ रोड पर हुई थी। पिकअप चालक सुभाष पिता नानूराम राजगढ़ से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में सड़क पर रखा पत्थर बचाने के प्रयास में उसकी पिकअप वाहन पलट गई। इसी दौरान मौके पर पहुंचे दो युवकों ने फालिया दिखाकर पिकअप के डैशबोर्ड की डिक्की में रखे 40 हजार रुपये नकद एवं काले रंग का पर्स लूट लिया और फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की गई। एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने जांच आगे बढ़ाई। थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि वारदात के समय सुभाष ने अंधेरे में एक बदमाश का हुलिया देखा था, जिसके आधार पर जांच की गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी भागीरथ क्षेत्र छोड़कर गुजरात भागने की फिराक में है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। मामले में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित