भोपाल , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश पुलिस ने विभिन्न जिलों में सतत कार्रवाई करते हुए पिछले एक सप्ताह में वाहन चोर गिरोहों का भंडाफोड़ कर कुल 44 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने कई शातिर चोरों को गिरफ्तार भी किया है।

छिंदवाड़ा जिले में कुण्डीपुरा पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर 20 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। गुना जिले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों से पूछताछ के आधार पर 11 मोटरसाइकिलें जब्त कीं। इसके अलावा उज्जैन, सागर, कटनी और शाजापुर जिलों में भी पुलिस ने कुल 13 मोटरसाइकिलें बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस का कहना है कि तकनीकी संसाधनों और मजबूत निगरानी व्यवस्था के कारण वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लग रहा है। नागरिकों की संपत्ति सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित