उदयपुर , नवम्बर 16 -- राजस्थान में उदयपुर जिले में पुलिस ने रविवार को आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये गये अभियान के तहत 331 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि जिले के प्रत्येक थाने में थानाधिकारियों के नेतृत्व में करीब 105 से अधिक पुलिस दलों का गठन करके करीब 460 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बदमाशों की धरपकड के लिए सुबह एक साथ कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के तहत जिले में करीब 720 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान 331 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें विभिन्न मामलों में वांछित 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा स्थाई वारंटी 299, अन्य मामलों में 76 और सामान्य मामलों में वांछित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले में अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित