चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 11 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के लिए व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने मंगलवार को कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों के स्वास्थ्य की जांच के लिए समय-समय पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन करने का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना है ताकि पुलिस कर्मी स्वस्थ रहे। इस स्वास्थ्य शिविर में पुलिस कर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी एवं एलोपैथिक सभी प्रकार के उपचार उपलब्ध थे। निशुल्क परामर्श शिविर में डॉक्टर मधुप बक्शी एवं अन्य सहयोगियों ने पुलिस कर्मियों की विभिन्न जांचें करके उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित