गाजीपुर , नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुयी मुठभेड़ में दो गौ तस्कर घायल हो गए, जबकि चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, दो पिकअप वाहन, एक मोटरसाइकिल और गोवंश बरामद किया है।
घटना करंडा थाना क्षेत्र में कल देर रात हुई। पुलिस टीम अपराध नियंत्रण अभियान के तहत गश्त कर रही थी। ग्राम मेदनीपुर के पास चोचकपुर-जमानिया मार्ग पर दो संदिग्ध पिकअप और एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से जाते हुए दिखाई दिए।
सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि पुलिस टीम ने इन वाहनों का पीछा किया और उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वाहन सवार बड़सरा चौकी की तरफ तेजी से भागने लगे। करंडा के सेकंड मोबाइल प्रभारी ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक करंडा को दी और पीछा जारी रखा।
बड़सरा बाईपास रोड पर खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिससे दो बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया। मौके से चार अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित