टिहरी गढ़वाल, अक्टूबर 10 -- जनपद टिहरी गढ़वाल की मुनिकीरेती पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गुरुवार की रात ढालवाला क्षेत्र में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 17 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग पांच लाख रुपए आंकी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान शुभम पुत्र अशोक थापा, निवासी काले की ढाल, ऋषिकेश को स्कूटी पर पकड़ा।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 17 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित