चित्तौड़गढ़ , जनवरी 09 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में पुलिस और रसद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में एक किराणा स्टोर की आड में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरते हुए सिलेंडर एवं रिफिलिंग करने के उपकरण जब्त किये हैं।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शुंक्रवार को बताया कि रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक हिमांशु जोशी से मिली सूचना पर गंगरार वृत्ताधिकारी शिवन्यासिंह के नेतृत्व में रसद विभाग, पुलिस एवं संबंधित विभागों के संयुक्त दल द्वारा गंगरार राजमार्ग पर स्थित अंबिका किराणा जनरल स्टोर का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि वहां घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस भरी जा रही थी। इससे क्षेत्र में किसी भी समय गंभीर दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई थी। संयुक्त दल ने किराना स्टोर संचालक संदीप को हिरासत में लेकर मौके से भारत गैस के 28 गैस सिलेंडर, इण्डेन गैस के 12 घरेलू और दो व्यवसायिक सहित कुल 42 गैस सिलेंडर और उपकरण एवं तीन मोटरें जब्त किए गए। जब्त किए गए सिलेण्डर एवं उपकरणों को इण्डेन गैस एजेन्सी गंगरार को सुपुर्दगी में दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित