हैदराबाद , नवंबर 07 -- तेलंगाना में हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी. सी. सज्जनार ने क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की कड़ी आलोचना करते हुए सट्टेबाजी से जुड़े प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने में उनकी कथित संलिप्तता पर कड़ी आपत्ति जताई है।

श्री सज्जनार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ने सवाल उठाया कि ऐसे सार्वजनिक व्यक्ति जो अपने प्रशंसकों के नाम पर कमाई करते हैं, कैसे ज़िम्मेदार रोल मॉडल बन सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित