राजनांदगांव , नवम्बर 12 -- छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बुधवार को थाना बागनदी और पुलिस चौकी चिचोला का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाने में रखे दस्तावेज, व्हीसीएनबी, रोजनामचा, लंबित अपराध और शिकायतों सहित अन्य रजिस्टरों की जांच की एवं लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
सुश्री अंकिता शर्मा ने थानों की साफ-सफाई, जवानों की वेशभूषा, सस्त्रागार और रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया। थानों में जप्त वाहनों के निराकरण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने और चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रार्थियों से चर्चा की तथा उनकी समस्याएं सुनीं। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश थाना एवं चौकी प्रभारी को दिए।
उन्होंने इसके अलावा थाना में तैनात पुलिस जवानों से मुलाकात कर उनकी व्यक्तिगत एवं कार्य संबंधी समस्याओं की जानकारी ली और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक ढाल सिंह, चौकी प्रभारी चिचोला निरीक्षक योगेश पटेल सहित थाना एवं चौकी का स्टाफ उपस्थित रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित