भरतपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान में भरतपुर के रुदावल खनन क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों पर हमला करके जब्त की गयीं एलएनटी मशीन को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार अवैध खनन कर्ताओं को गिरफ्तार किया।

खनिज विभाग ने उन पर करीब दो करोड 25 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चुरारी डांग एवं सिरौंद के पहाड में अवैध खनन कर्ताओं द्वारा एलएनटी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर मशीन जब्त कर ली। इस पर अवैध खनन करने आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट करके एलएनटी मशीन छुड़ा ली।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद खनिज विभाग, राजस्व विभाग और वन विभाग के दलों ने मौके पर का निरीक्षण किया। वहां अवैध खनन कर्ताओं द्वारा मौके से अवैध खनन करके बलुआ पत्थर की चोरी करना पाया गया। इस पर पुलिस ने पुलिसकर्मियों से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में विजय सिंह गुर्जर (25), रामजीत उर्फ रामो (25), प्रेमसिंह उर्फ भुट्टी (50) और सुनील गुर्जर (22) को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित