श्रीनगर , दिसंबर 06 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में तलाशी अभियान के दौरान एक दुकान पर प्रतिबंधित जम्मू और कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (जेकेडीएफपी) के कथित पोस्टर और साहित्य को जब्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि यूएपी अधिनियम की धारा 10, 13 के तहत दर्ज एक प्राथमिकी के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तलाशी वारंट पर कार्रवाई करते हुए, मोहम्मद आमिर राथर, निवासी लिटर पुलवामा की दुकान पर तलाशी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित