श्रीनगर , अक्टूबर 20 -- जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के बंगाम रोहामा इलाके में सोमवार सुबह आग लगने की घटना में एक स्कूल की तीन मंजिला इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह बंगाम रोहामा में एक स्थानीय स्कूल की तीन मंजिला इमारत में आग लग गयी, जिससे वह पूरी तरह से जल गयी।
उन्होंने बताया कि आग लगते ही स्थानीय युवक मौके पर पहुंच गये और आग पर काबू पाने में जुट गये।
अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आग की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेज दी गयीं।
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं ने सर्दियों के मौसम में आग लगने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर जनता से एहतियाती कदम उठाने और सतर्क रहने की अपील की है।
परामर्श में कहा गया है कि सर्दियों में हीटिंग उपकरणों और गैस स्टोव आदि के अत्यधिक उपयोग के कारण अक्सर आग लगने की घटनायें होती हैं, इसलिए जनता को एहतियाती निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
विभाग ने निर्देश दिया है कि सोने या घर से बाहर निकलने से पहले सभी बिजली से चलने वाले हीटिंग उपकरण, बॉयलर और एलपीजी गैस स्टोव बंद कर दिये जायें। इसी तरह, कांगड़ी का इस्तेमाल भी सावधानी से किया जाना चाहिए और रात में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा जाना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित