मुंबई , दिसंबर 08 -- बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपनी फिल्म फुकरे रिटर्न्स के आठ साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर खास फ्लैशबैक बीटीएस शेयर किया है।

अपने फ्रेश ह्यूमर, मज़ेदार किरदारों और यादगार दोस्ती से दर्शकों का दिल जीतनेवाली फिल्म 'फुकरे' के साथ 'फुकरे रिटर्न्स', पुलकित सम्राट के करियर में ही नहीं ज़िंदगी में भी ख़ास महत्व रखती है। फिलहाल आज पुलकित ने अपनी इस ख़ास फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' के आठ साल पूरे होने पर फिल्म सेट के कुछ यादगार लम्हों को शेयर किया है। पुलकित सम्राट ने इस फिल्म में हनी का किरदार निभाया था, जिसने न सिर्फ उनकी फ़िल्मी पहचान को मजबूत किया, बल्कि उन्हें हिंदी कॉमेडी सिनेमा का एक अहम चेहरा भी बनाया।

पुलकित आज भी इस फिल्म को बेहद प्यार से याद करते हैं, जो एक सपने देखने वाले, जुगाड़ लेकिन दिल जीतने वाले लड़के का था। इस फिल्म के सबसे आइकॉनिक जोड़ी यानी पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा एक बार फिर एक साथ नज़र आनेवाले हैं, लेकिन इस बार वे हनी और चूचा के रूप में नहीं, बल्कि अपनी अगली रिलीज़ फिल्म 'राहु केतु' में राहु केतु की धमाकेदार भूमिका निभाते हुए अपने दर्शकों के बीच धूम मचाने वाले हैं।

दर्शकों को फिलहाल 'राहु केतु' से भी वही उम्मीदें हैं क्योंकि उन्हें यकीन है कि 'राहु केतु' के साथ पुलकित और वरुण अपनी मज़ेदार और दिल जीत लेनेवाली ट्यूनिंग को अगले स्तर पर ले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित