पुरी , नवंबर 01 -- ओडिशा में विश्वविख्यात पुरी समुद्र तट पर पर्यटकों के डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए तैनात लाइफगार्ड्स को पुरी नगर पालिका और पर्यटन विभाग ने संयुक्त रूप से एक ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) शनिवार को सौंपा।

समुद्र तट पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लाइफगार्ड्स की मौजूदगी में यह वाहन सौंपा गया। जिला अग्निशमन अधिकारी प्रवत कुमार राउत और पर्यटन अधिकारी सरोज प्रधान ने औपचारिक रूप से एटीवी भेंट की।

रेतीले इलाकों को आसानी से पार करने में सक्षम यह एटीवी लाइफगार्ड्स को समुद्र तट पर अधिक कुशलता से गश्त करने और बचाए गए लोगों को चिकित्सा सहायता के लिए शीघ्रता से स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुँचाने में मदद करेगा। इस वाहन को त्वरित तैनाती के लिए समुद्र तट चौकी पर तैनात किया जाएगा।

श्री राउत ने बताया कि लाइफगार्ड टीम की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए जल्द ही और उपकरण उपलब्ध कराए जाएँगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित