पुरी , दिसंबर 04 -- डिशा में पुरी जिला प्रशासन ने "ऑपरेशन चक्र" पहल के तहत गुरुवार को नशे के नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए कथित ड्रग तस्कर महिला के चार घरों और एक दुकान को गिरा दिया।

पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई एक मजिस्ट्रेट और पुलिसवालों की मौजूदगी में की गयी। ब्राउन शुगर बेचने की आरोपी आरोपी सुकांति पांडा अभी जेल में है। महिला पर स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (एनडीपीएस एक्ट) के तहत चार मामले दर्ज हैं। पांडा ने पुरी शहर के अथरनुल्ला के पास नीलचक्र नगर में सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करके घर बनाये थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी का दामाद टिकी खान ड्रग नेटवर्क चला रहा है।

उन्होंने बताया कि ड्रग से जुड़े 17 मामलों में वांछित खान फरार है और उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। कई ड्रग पेडलर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और उन पर मामले चल रहे हैं। उन्होंने गैर-कानूनी धंधे में शामिल लोगों से समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की और चेतावनी दी कि पुलिस नारकोटिक्स की तस्करी को रोकने के लिये सख्त कार्रवाई जारी रखेगी क्योंकि इससे स्थानीय युवाओं और छात्रों पर बहुत बुरा असर पड़ा है।

अतिरिक्त तहसीलदार हिमांशु पलेई ने कहा कि पांडा के खिलाफ अतिक्रमण का मामला कानूनी तौर पर चलाया गया था। घर खाली करने के आदेश के साथ इस मामले को निपटाया गया था। घर गिराने के आदेश को पूरा करने के लिये पुलिस की मदद मांगी गयी थी। यह शहर में किसी कथित ड्रग तस्कर की संपत्ति को गिराने के लिये बुलडोजर का इस्तेमाल करने का पहला मामला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित