मुरैना , नवंबर 15 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित जड़ेरुआ औद्योगिक क्षेत्र में आज पुराने टायरों से भरे एक कंटेनर में अचानक भीषण आग लगने से टायरों सहित कंटेनर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

चालक मुकेश ओर क्लीनर छोटू ने कंटेनर से कूदकर जान बचाई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चालक गुजरात के मुद्रा पोर्ट से कंटेनर में पुराने टायर भरकर मुरैना के नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित जड़ेरुआ औद्योगिक क्षेत्र में अंजली केमिकल्स फैक्ट्री में लाया था, तभी बिजली के तारों से कंटेनर संपर्क में आने से उसमें आग लग गई जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के क्षेत्र में दूर दूर तक आग की लपटें ओर धुंआ दिखाई दिया। पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मुरैना और बानमौर से आईं दमकलों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटेनर और टायर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जड़ेरुआ औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां पुराने टायरों से तेल निकालने का कार्य करती हैं,इसलिए यहां आए दिन पुराने टायरों के ट्रैक आते रहते हैं लेकिन आग बुझने के संयंत्र की कोई भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां हादसे होने की संभावनाएं बनी रहती हैं।पुलिस मामला दर्ज कर आग के कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित