सतना , दिसंबर 27 -- मध्यप्रदेश में सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के अटरा गांव में शुक्रवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस हिंसक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात अटरा गांव में दो पटेल परिवारों के बीच पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में द्वारिका सिंह पटेल (45) को गंभीर चोटें आईं, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित