श्रीगंगानगर , अक्टूबर 15 -- अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर बुधवार को श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों ने चेतावनी धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया।
पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बोर्ड और निगमों में समाप्त करने के वित्त विभाग के हालिया प्रस्ताव के खिलाफ भड़के कर्मचारियों ने प्रदर्शन करके विवादास्पद आदेशों की प्रतियां जलाकर प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करने की मांग की।
महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक कलवानिया, जिला मंत्री राधेश्याम यादव और प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा ने बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ पिछले लंबे समय से राज्य सरकार से अपने 11-सूत्रीय मांगपत्र पर ठोस कार्रवाई की मांग करता आ रहा है। इसमें कर्मचारियों की महंगाई भत्ता वृद्धि, प्रमोशन में पारदर्शिता, डीए अर्बन, आवास सुविधायें, चिकित्सा लाभ, समयबद्ध पदोन्नति और अन्य कल्याणकारी योजनायें शामिल हैं, लेकिन राज्य सरकार संवेदनहीन बनी हुई है, जिससे महासंघ आंदोलन की राह पर चल पड़ा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित