भरतपुर, सितम्बर 25 -- राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में देवरी गांव में गुरुवार को गंभीर नदी के सपाट पर तेज बहाव में बहे अपने पुत्र को बचाने केे लिये पिता ने उफनती नदी में छलांग लगा दी जिससे दोनों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बचाव दल ने कई घण्टों की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से पिता गोपाल और उसके पुत्र साहिल के शव नदी से निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिये।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित