मॉस्को , नवंबर 07 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जन स्वास्थ्य समर्थकों और सांसदों द्वारा देश भर में वेप्स की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के विचार का समर्थन किया है।
गुरुवार को समारा में खेलों और शिक्षा केंद्र के दौरे के दौरान जन आंदोलन "हेल्दी फादरलैंड" की प्रमुख, सुश्री एकातेरिना लेशचिंस्काया ने राष्ट्रपति पुतिन के समक्ष यह मुद्दा उठाया और पड़ोसी देशों तथा दुनिया के अन्य हिस्सों के सफल उदाहरणों का उन्हें हवाला दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित