समस्तीपुर , जनवरी 03 -- पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र की 51वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तथा उनके शहादत स्थल पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया।
समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मे पूर्व रेल मंत्री श्री मिश्र की पुण्यतिथि पर मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा, स्व.ललित नारायण मिश्र के सुपौत्र व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वैभव मिश्रा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक कुमार सहित मंडल के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि ललित बाबू ने रेलवे के लिए विकास के जो कार्य किये, उन्हें सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि ललित बाबू का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
ललित बाबू के शहादत स्थल समस्तीपुर स्टेशन पर भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुरज राम, सरोज सिंह, डोमन राय, स्टेशन अधीक्षक निलेश कुमार, मंडल वाणिज्य निरीक्षक सुशील कुमार बरियार एवं वाणिज्य अधीक्षक ब्रजेश कुमार समेत अन्य लोगों ने ललित बाबू के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कि और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित