मुंबई , जनवरी 01 -- महाराष्ट्र में पुणे नगर निगम चुनावों के लिए रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसके कारण यहां उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

पुणे में 165 सीटों के लिए 3,179 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं, जो महाराष्ट्र के सभी नगर निगमों में सबसे ज़्यादा है। मुंबई में 227 सीटों के लिए 2,516 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से ज़्यादातर नामांकन आखिरी दिन दाखिल किए गए, जो आखिरी समय की ज़ोरदार राजनीतिक सरगर्मी का संकेत देता है। अन्य प्रमुख शहरों में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। इसी प्रकार नासिक में 2,356 , पिंपरी-चिंचवड़ में 1,993 , छत्रपति संभाजीनगर में 1,870 , सोलापुर में 1,460 और नागपुर में 1,452 नामांकन दाखिल किये जाने की रिपोर्टें हैं।

नवी मुंबई में 111 सीटों के लिए 956 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं, जबकि वसई-विरार में 115 सीटों के लिए 935 नामांन दाखि हुए हैं। ठाणे नगर निगम में अपनी 131 सीटों के लिए 1,128 नामांकन दाखिल किये गये हैं।

गौरतलब है कि ज़्यादातर शहरों में लगभग पाँच साल के अंतराल के बाद म्युनिसिपल चुनाव हो रहे हैं, इसलिए पार्टी टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों में ज़बरदस्त भीड़ थी। इसके अलावा, पार्टी से नॉमिनेशन न मिलने के बाद आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले बागी उम्मीदवारों की संख्या भी ज़्यादा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित