मुंबई , नवंबर 12 -- सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने बुधवार को पुणे भूमि घोटाला मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस्तीफे की मांग की।
सुश्री दमानिया ने कहा कि जब तक श्री पवार पद पर बने रहेंगे तब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि श्री पवार को उपमुख्यमंत्री और संरक्षक मंत्री दोनों पदों से इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि श्री पवार के बेटे पार्थ पवार को भूमि लेनदेन की पूरी जानकारी थी तथा संबंधित कंपनी में उनकी 99 प्रतिशत भागीदारी है।
सुश्री दमानिया ने गंभीर सवाल उठाते हुए पूछा कि कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी होने के बावजूद पार्थ के खिलाफ कोई आपराधिक मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया। उन्होंने मांग की है कि जांच में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए पार्थ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित