पुणे , अक्टूबर 29 -- भारत की पहली प्रोफेशनल प्रो स्टेज एलीट मेन साइक्लिंग रेस (यूसीआई 2.2) - इस अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग इवेंट का आधिकारिक चिन्ह और शुभंकर का आज नागरिकों की उपस्थिति में अनावरण किया गया। इसके साथ ही "पुणे ग्रैंड टूर 2026" - भारत की पहली वैश्विक स्तर की साइक्लिंग प्रतियोगिता की भी घोषणा की गई।

पुणे ग्रैंड टूर को 2028 में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग रेस के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्टों को 19 से 23 जनवरी 2026 के बीच आयोजित पांच दिवसीय, बहु-चरणीय रेस में हिस्सा लेकर मूल्यवान रेस पॉइंट्स अर्जित करने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री और पुणे के पालकमंत्री अजित पवार, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई), खेल एवं युवा कल्याण विभाग और पुणे जिला प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने महाराष्ट्र और भारत में साइक्लिंग क्रांति लाने का संकल्प व्यक्त किया।

यूसीआई के वार्षिक कैलेंडर में 'एलीट इवेंट' के रूप में वर्गीकृत पुणे ग्रैंड टूर भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है - जब देश पहली बार वैश्विक साइक्लिंग मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। यह प्रतियोगिता 437 किलोमीटर के मार्ग पर आधारित है, जो पुणे जिले के शहरी क्षेत्र, पहाड़ी इलाकों और ग्रामीण सड़कों का अनोखा संगम पेश करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित