नागपुर , दिसंबर 09 -- महाराष्ट्र में नागपुर के यशवंत स्टेडियम इलाके में मंगलवार को उस समय काफी हंगामा मच गया जब एक महिला ने कथित तौर पर खुद को आग लगाने की कोशिश की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान पुणे के पास खराड़ी में डॉ. अंबेडकर कॉलोनी की रहने वाली सीताबाई दांडे के रूप में हुई है। महिला ने बताया कि गत मार्च में उनकी बस्ती में आग लग गयी थी । आग की चपेट में उनका घर भी आया गया और वहां मौजूद उसके दो बेटों की जलकर मौत हो गई थी।
पुणे के हवेली तालुका के मांजरी बुद्रुक की अखिल मांजराई नगर नागरिक कृति समिति (ऑल मांजराई नगर सिटिजन्स एक्शन कमेटी) के बैनर तले डॉ. अंबेडकर कॉलोनी के करीब सौ लोग अपनी मांगों को लेकर नागपुर शीतकालीन सत्र में आए हैं। उन्होंने अपने आंदोलन का नाम 'आत्मदाह विरोध' रखा है। घटना के बाद से, कॉलोनी के निवासी लगातार पुणे नगर निगम कार्यालय और कभी-कभी मुंबई में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।आज दोपहर करीब एक बजे सीताबाई ने प्रदर्घन स्थल पर आत्मदाह की कोशिश की जिससे इलाके में काफी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत महिला को रोका, जिससे आगे कोई हादसा होने से बच गया। संवेदनशील स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है, "हमें न्याय दो, नहीं तो हम आत्मदाह कर लेंगे।" उनकी मांगों में आग पीड़ितों के लिए मुआवजा और स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी प्रोजेक्ट को रद्द करना शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित