बीड (महाराष्ट्र) , दिसंबर 22 -- 61वीं सीनियर राज्य खो खो चैंपियनशिप बीड में संपन्न हुई, जिसमें पुणे जिले की पुरुष टीम और धाराशिव जिले की महिला टीम ने शीर्ष स्थान हासिल किया। दो कैटेगरी वाले इस इवेंट में महाराष्ट्र के 24 जिलों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रत्येक कैटेगरी में लीग-कम-नॉकआउट आधार पर 40 मैच खेले गए।
पुरुष कैटेगरी में मुंबई उपनगर जिला उपविजेता रहा, जबकि महिला कैटेगरी में पुणे जिले ने दूसरा स्थान हासिल किया। ठाणे और नासिक जिलों ने महिला इवेंट में तीसरा स्थान साझा किया, जबकि धाराशिव और सांगली जिलों ने पुरुष इवेंट में ऐसा किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित