जम्मू , जनवरी 01 -- जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध ड्रोन से सामान गिराए जाने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने गुरुवार को व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास एक संदिग्ध पैकेट मिला है और विस्तृत तलाशी जारी है।

उन्होंने कहा, "नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध ड्रोन से सामान गिराए जाने की सूचना मिली है।"अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित