जालंधर , अक्टूबर 17 -- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एच.आर.डी.) ईश्वर सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत पी.ए.पी. प्रशिक्षण केंद्र, जालंधर छावनी में कमांडेंट सिखलाई कुलजीत सिंह की देख-रेख में शुक्रवार को बैच नंबर 184 के रिक्रूट सिपाहियों की पासिंग आउट परेड आयोजित की गयी। इस परेड में चंडीगढ़ पुलिस के कुल 147 रिक्रूट सिपाही (94 पुरुष और 53 महिला) अपनी प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पास आउट हुए। इन जवानों को प्रशिक्षण के दौरान आउटडोर और इनडोर विषयों में प्रशिक्षण दिया गया।
पासिंग आउट परेड में चंडिगढ़ पुलिस के महानिरीक्षक पुष्पिंद्रा कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और उन्होंने शानदार पासिंग आउट परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रशिक्षुओं को बधाई दी और एक अच्छे पुलिस अधिकारी बनने, अनुशासन में रहकर कानून के अनुसार समाज की निष्पक्ष सेवा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के बाद समाज और पुलिस विभाग को और बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रिक्रूट सिपाही गुरप्रीत सिंह (3259/सी.पी.) को आउटडोर में प्रथम, महिला रिक्रूट सिपाही प्रीति सैनी (3595/सी.पी.) को इनडोर में प्रथम, रिक्रूट सिपाही शांतनु यादव (3519/सी.पी.) को बेस्ट मार्क्समैन, रिक्रूट सिपाही दीपक (3189/सी.पी.) को बेस्ट परेड कमांडर और रिक्रूट सिपाही पयूष अत्र (3518/सी.पी.) को सेकेंड परेड कमांडर घोषित किया गया।
पासिंग आउट परेड के बाद बैंड डिस्प्ले, टैटू शो, यू.ए.सी. घुड़सवारी के अलावा भांगड़ा और गिद्दा प्रस्तुत किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित