लाहौर , दिसंबर 21 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए दो नई फ्रेंचाइजी के लिए बिड जमा कराने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दिया है।

पीसीबी ने बताया कि बोली लगाने की 22 दिसंबर तिथि को बढ़कर अब 24 दिसंबर कर दिया गया है, क्योंकि इस दौरान दो छुट्टियां थीं और इच्छुक पार्टियों ने अतिरिक्त समय मांगा था। नई टीमों के लिए बिड आठ जनवरी को होनी थी जिसे इस विस्तार के कारण एक दिन के लिए टाल दिया गया है। शुरुआती बिड की तिथि 15 दिसंबर तय की गई थी। पहला विस्तार यूरोप, अमेरिका, मध्य पूर्व और अन्य जगहों के निवेशकों की 'बढ़ती रुचि' को देखते हुए किया गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "यूरोप, अमेरिका, मध्य पूर्व और अन्य जगहों से नई एचबीएल पीएसएल टीमें खरीदने में बढ़ती रुचि को देखते हुए, हमने बिड जमा कराने की तिथि एक सप्ताह बढ़ाकर 22 दिसंबर 2025 कर दी है। सभी को शुभकामनाएं, हमारे नए फ्रेंचाइजी मालिकों का एचबीएल पीएसएल परिवार में स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं।"यह घटनाक्रम लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एक बहुत सफल पीएसएल रोडशो के बाद हुआ है, जिसने दो नई फ्रेंचाइजी में से एक को हासिल करने के इच्छुक संभावित निवेशकों का काफी ध्यान आकर्षित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित