पीलीभीत , अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शुक्रवार शाम को बीसलपुर-दियोरिया कला हाईवे पर बाइक सवार युवक की विद्युत पोल से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई।
दियोरिया कोतवाली प्रभारी दिगंबर सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया बाइक तेज रफ्तार में होने और मोड़ पर नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटना हुई है। दुर्घटना रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई जहां अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित