पीलीभीत , दिसंबर 07 -- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीसलपुर-बरेली मार्ग पर एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना गोवल पेट्रोल पंप के पास आधी रात के आसपास हुई।
पुलिस के अनुसार गोवल पतीपुरा गांव निवासी सेवाराम (28) और अरविंद (32) अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना पाकर बीसलपुर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोवल पतीपुरा गांव में सेवाराम और अरविंद के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित