पीलीभीत , दिसंबर 27 -- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में धनारा घाट के समीप उत्तराखंड के खटीमा से शारदा पार कर रही कार शुक्रवार रात घने कोहरे के कारण शारदा नदी में जा गिरी। उसमें सवार चारो युवक कार के ऊपर खड़े होकर आधा घंटा तक मदद के लिए चीखते रहे।

पुलिस के अनुसार कार में सवार युवकों की पहचान लखीमपुर खीरी के संपूर्णनगर निवासी अर्जुन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता,आदित्य वर्मा और अनंत रघुवंशी के रूप में हुई। घने कोहरे के कारण गाड़ी सड़क से उतर कर नदी में चली गई। शीशा खोलकर बमुश्किल बाहर निकले युवकों ने मदद के लिए आवाज लगाई।

नदी किनारे रहने वाले पप्पू ने युवकों की आवाज सुनकर कल्पवास पर नदी किनारे मौजूद बाबा राघवदास और अन्य साधुओं को सूचना दी। बाबा राघवदास ने बबलू मांझी को बुलाया। बबलू मांझी ने साधुओं के सहयोग से लंबे बांस का सहारा देकर चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। बबलू मांझी इससे पूर्व भी 24 लोगों की जान बचा चुके है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित