पीलीभीत , दिसंबर 24 -- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में पूर्व सिख छात्रा का धर्मांतरण कर उसका यौन शोषण करने वाले आरोपी शिक्षक दिलनवाज को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव ने मीडिया को बताया छात्रा को ले जाने के आरोपी शिक्षक दिलनवाज के खिलाफ पीड़िता के शिकायती पत्र के आधार पर मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।
पूरनपुर के सीओ प्रतीक दहिया के अनुसार माधोटांडा थाना पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर मामले में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, यौन शोषण और बंधक बनाने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि मामले की गहनता से जांच की जा सके। पुलिस यह पता लगा रही है कि वह किस गैंग के साथ काम कर रहा था और उसको फंडिंग कहां से हो रही थी। इन तथ्यों पर भी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपी दिलनवाज सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के रायबिचपुरी गांव का निवासी है और दो बेटियों का पिता है। वह वर्ष 2020 तक पूरनपुर के एक स्कूल में शिक्षक था। आरोप है कि इसी दौरान उसने दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को अपने प्रभाव में लिया।
पुलिस जांच के अनुसार छात्रा जब 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने बरेली गई, तब भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। आरोपी ने उसका इस हद तक मानसिक उत्पीड़न किया कि वह नमाज पढ़ने लगी और अपने धर्म के प्रति संदेह व्यक्त करने लगी थी।
इसके बाद छात्रा 16 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, जिसके बाद 18 दिसंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। आरोप है कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर पूरनपुर के एक सुनसान कमरे में ले गया, जहां उसे चार दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कमरे में बंद रखकर युवती पर जबरन धार्मिक गतिविधियां अपनाने का दबाव भी बनाया। आरोपी दिन के समय स्कूल जाता था और शाम को अपने परिवार से मिलने के बाद रात में युवती के पास पहुंचता था।
माधोटांडा थाना निरीक्षक अशोक पाल ने मीडिया को बताया कि जब पुलिस ने युवती का काॅल डिटेल चेक किया तो पता चला कि सबसे ज्यादा आरोपित शिक्षक दिलनवाज से बात हुई। शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ में युवती का पता चला। पुलिस पूरनपुर में ब्लाक के पास एक कमरे से युवती को बरामद कर शिक्षक सहित दोनों को थाना लेकर पहुंची। छात्रा को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित