पीलीभीत चार नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के बरखेड़ा क्षेत्र में स्थित सूर्या मेडिकल स्टोर के विरुद्ध लाखों रुपये के नारकोटिक्स और कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह कार्रवाई बरेली में हुए एक बड़े खुलासे के बाद की गई है। मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर को बरेली के एक स्टॉकिस्ट के साथ नामजद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अवैध रूप से कफ सिरप बेचने के आरोप में बरेली के एक्सट्रीम हेल्थ सॉल्यूशन के प्रोपराइटर राहुल सभरवाल और पीलीभीत के बरखेड़ा स्थित सूर्या मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। औषधि विभाग अब इस मामले में पीलीभीत में आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई करेगा।
पूछताछ में, प्रोपराइटर राहुल सभरवाल ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इस कफ सिरप की एक बड़ी खेप पीलीभीत जिले के बरखेड़ा कस्बे में स्थित सूर्या मेडिकल स्टोर को बेची थी और इसके लिए ऑनलाइन भुगतान प्राप्त किया था। यह प्रकरण बरेली के गली नवाबान स्थित एक्सट्रीम हेल्थ सॉल्यूशन से संबंधित है। औषधि निरीक्षक राजेश यादव ने 20 नवंबर को इस प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान, जब नारकोटिक्स दवाओं की खरीद-बिक्री के अभिलेख मांगे गए, तो प्रोपराइटर राहुल सभरवाल कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
जांच में सामने आया कि राहुल सभरवाल ने पिछले एक साल में 96,67,475 रुपये मूल्य की 62,687 बोतल रेक्सले-टी कोडीन युक्त कफ सिरप खरीदी थी। हालांकि, वह इसके कानूनी विक्रय का कोई प्रमाण नहीं दे पाए। इस कारण पूरी मात्रा को अवैध तरीके से बेचे जाने का आरोप है।
सहायक आयुक्त (औषधि) संदीप कुमार के अनुसार उनके निर्देश पर, औषधि निरीक्षक राजेश यादव ने बुधवार को बरेली के नगर कोतवाली में दो आरोपियों के विरुद्धआ यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित