पीलीभीत , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के बरेली-हरिद्वार हाईवे पर मंगलवार देर रात उत्तराखंड के नानकमत्ता समेत अन्य धार्मिक स्थलों में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
जहानाबाद थाना अध्यक्ष प्रदीप बिश्नोई ने मीडिया को बताया कि इस दुर्घटना में 22 वर्षीय युवती दुर्गा निवासी मोहल्ला मढ़ीनाथ बरेली की मौके पर मौत हो गई। 20 से अधिक घायलों में आठ की हालत नाजुक बताई जा रही है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने फरार बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बस में सवार सभी 54 श्रद्धालु बरेली जिले के रहने वाले थे। वे 20 अक्टूबर की रात चौपुला से धार्मिक यात्रा पर निकले थे। उन्होंने नैनीताल के गिरिजा देवी मंदिर, हनुमान धाम और नानकमत्ता गुरुद्वारा में दर्शन किए थे। मंगलवार देर रात सभी नानकमत्ता से लौट रहे थे। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
उन्होने कहा कि दुर्घटना थाना क्षेत्र के निसरा और सरदार नगर गांवों के बीच तड़के लगभग 3:20 बजे हुआ। बस चालक यात्रा के दौरान नशे में था। सफर के बीच मार्ग बस तीन बार पंक्चर भी हुई थी। चालक ने तेज रफ्तार में बस को मोड़ने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और बस मार्ग किनारे खाई में जा गिरी। जहानाबाद थाना पुलिस और स्थानीय लोगो ने मौके पर राहत कार्य प्रारंभ कर घायलों को जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र,सीएचसी में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार गंभीर घायल लोगों में नेहा, रीता , रमेश, छाया, विशाल, मनोज, सुधीर और अनिल शामिल हैं। इनका उपचार जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सीएचसी अमरिया के चिकित्सक सौरभ ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना में युवती की मौत हुई है। 20 घायलों में आठ को जिला अस्पताल भेजा गया है। सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल ने घटनास्थल के निरीक्षण पश्चात सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित