पीलीभीत , दिसंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर प्रेम संबंध, दुष्कर्म और ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मजिस्ट्रेट ने उसके बयान दर्ज किए हैं।

पुरनपुर पुलिस के अनुसार, पीड़िता का अपने मोहल्ले के युवक फरमान से पिछले छह महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि फरमान ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया और बाद में उससे निकाह करने से इनकार कर दिया। युवती की शिकायत पर फरमान के विरुद्ध पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके दबाव में फरमान ने युवती से निकाह कर लिया। आरोप है कि ससुराल ले जाने के बाद उसने कथित तौर पर महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

चार दिन पहले, विवाहिता ने पति फरमान, सास नुजहत, ससुर गुलफाम और जेठ असलम के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना और तकिए से मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश का एक और मुकदमा दर्ज कराया था। ससुराल से निकाले जाने के बाद महिला अपने मायके में रह रही थी। पीड़िता का आरोप है कि पति फरमान ने उसे वापस ले जाने से मना कर दिया और दूसरी शादी करने की धमकी दी। इसी से आहत होकर उसने शुक्रवार को मायके में जहर का सेवन कर लिया।

विवाहिता की हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर सीओ क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रतीक दहिया और कोतवाल पवन पांडेय सीएचसी पहुंचे। नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए। पुलिस ने बताया गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित