पीलीभीत , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो जंगली हाथियों ने सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद कर दी है और एक किसान को घायल कर दिया। किसानों में इसको लेकर दहशत का माहौल है।
प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने बताया खेतों में जब विशालकाय हाथियों को देखा तो वे घबराकर गांव लौट आए और अन्य लोगों को सूचना दी। कुछ ही देर में दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडे और पीपे लेकर खेतों की ओर पहुंचे और शोर मचाकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की है।
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, ये हाथी गजरौला क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले ही जानकारी में आए है। इसके बाद सोमवार को जहानाबाद थाना क्षेत्र के उझनिया गांव में भी खेतों में पहुंचे इन हाथियों ने ग्रामीण ओमप्रकाश (30) पर हमला कर दिया। हाथियों ने ओमप्रकाश को पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद से बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं। रात में दोनों हाथी देवहा नदी पार कर बीसलपुर तहसील क्षेत्र के रिछोला घासी गांव पहुंच गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित