पीलीभीत , दिसंबर 22 -- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के गांधी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान दौड़ प्रतियोगिता में पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा अचानक गिर पड़े।

सोशल मीडिया पर वायरल ड्रोन वीडियो में घटना का फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा अपनी लेन में दौड़ रहे थे, तभी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर के पति गुरभाग सिंह कथित तौर पर उनकी लेन में आ गए। वीडियो में दोनों के बीच 'बॉडी टच' होता दिख रहा है, जिसके तुरंत बाद हेमराज वर्मा का संतुलन बिगड़ गया और वे जमीन पर गिर पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित