पीलीभीत , नवंबर 13 -- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में टनकपुर रेल मार्ग पर कस्बा न्यूरिया में बृहस्पतिवार को टनकपुर-सिंगरौली ट्रेन की चपेट में आकर डायल 112 में तैनात सिपाही की पत्नी की कट कर मौत हो गई।

सूचना पाकर थाना अध्यक्ष न्यूरिया सुभाष कुमार मावी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया मृतका की पहचान अलीशा बी (25) निवासी हापुड़ के रूप में हुई है। उनके पति राशिद अली वर्तमान में 112 पर कस्बा न्यूरिया में तैनात हैं और परिवार सहित मोहल्ला खेड़ा में रहते हैं। अलीशा की दो जुड़वां बेटियां हैं। जिनकी उम्र लगभग पांच वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया दुर्घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र की न्यूरिया कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। महिला अपनी जुड़वां बेटियों को स्कूल छोड़कर लौट रही थी,तभी टनकपुर से पीलीभीत आ रही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित